AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

18 दिसंबर 2021

7:00:07 pm
1209863

भुट्टो और शरीफ़ ख़ानदानों ने पाकिस्तान को बनाया दीवालियाः इमरान ख़ान

पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री का कहना है कि इस देश के दो भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवारों ने देश का दिवाला निकाल दिया।

इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान की वर्तमान मुश्किलों और भ्रष्टाचार की जड़, भुट्टो और शरीफ़ परिवार हैं।

इस्ना की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने देश की वर्तमान विशेषकर आर्थिक स्थति का उल्लेख करते हुए कहा कि प्राकृतिक स्रोतों की दृष्टि से पाकिस्तान एक समृद्ध देश है।  उन्होंने कहा कि भुट्टो और शरीफ़ परिवारों ने देश के संसाधनों का प्रयोग अन्यायपूर्ण ढंग से किया जिसके कारण आज पाकिस्तान को आर्थिक समस्या का मुक़ाबला करना पड़ रहा है।

उनका कहना था कि विश्व का कोई भी देश इसलिए ग़रीब नहीं है कि उसके पास प्राकृतिक स्रोत नहीं हैं बल्कि वह इसलिए ग़रीब है क्योंकि उसके शासक भ्रष्ट हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

इमरान खान के अनुसार हम चाहते हैं कि भ्रष्टाचार का मुक़ाबला करके पाकिस्तान को एक शक्तिशाली देश बनाया जाए।  उन्होंने कहा कि इस काम के लिए भु्ट्टो और शरीफ़ परिवारों के विरुद्ध संघर्ष करने की ज़रूरत है।  इमरान ख़ान का कहना है कि भ्रष्टाचार, देश को विनाश की ओर ले जा रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इसी के साथ भारत नियंत्रित कश्मीर का भी उल्लेख किया।  उन्होंने कहा कि इस समय आठ करोड़ कश्मीरी बिना सलाख़ों वाली जेल में बंद हैं जो कश्मीर है।

इमरान ख़ान ने भारत की केन्द्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि नई दिल्ली की इन्ही नीतियों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना बढ़ गई है।  उन्होंने कहा कि युद्ध की स्थिति में हम विगत की भी भांति पाकिस्तान की आकांक्षाओं की रक्षा करेंगे।