AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

7 दिसंबर 2021

7:32:40 pm
1206303

इराक़, एनुल असद की सुरक्षा बढ़ी, बड़े हमले का ख़तरा, हो सकती है इंतेक़ामी कार्यवाही

इराक़ी सूत्रों का कहना है कि अमरीका के आतंकवादी सैनिकों ने एनुल असद एयरबेस में कड़ी सुरक्षा कर दी है।

अलमालूमा वेब साइट की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि एनुल असद एयरबेस के आसमान पर अमरीका के युद्धक विमान और ड्रोन विमान उड़ानें भर रहे हैं।

इराक़ी सूत्रों का कहना है कि इराक़ से अमरीका के आतंकवादी सैनिकों के निष्कासन की तारीख़ निकट आने की वजह से एनुल असद की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

इराक़ी संसद में पास होने वाले प्रस्ताव के आधार पर अमरीका के आतंकवादी सैनिकों को 2021 के अंत तक इराक़ से निकल जाना होगा।

ज्ञात रहे कि ग़ौरतलब है कि पिछले साल 3 जनवरी को अमरीका ने बग़दाद एयरपोर्ट के निकट एक आतंकवादी ड्रोन हमले में जनरल क़ासिम सुलैमानी और इराक़ी स्वयं सेवी बल के डिप्टी कमांडर अबू महदी अलमोहंदिस की हत्या कर दी थी।

उसके कुछ ही दिन बाद ईरान ने इराक़ स्थित अमरीकी सैन्य छावनी ऐनुल अल-असद पर कई मिसाइल फ़ायर किए थे और यह घोषणा की थी कि यह सिर्फ़ एक झलक है और शहीद सुलैमानी के ख़ून का अस्ली इंतेक़ाम लेना अभी बाक़ी है।

इस हमले के बाद यद्यपि अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने दावा किया था कि सब कुछ ठीक है और किसी अमरीकी सैनिक को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा मगर बाद में अमरीकी युद्धमंत्रालय पेन्टागन ने धीरे धीरे ईरान के इस हमले से होने वाले नुक़सानों के आंकड़े जारी किए।