AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

1 दिसंबर 2021

7:57:13 pm
1204226

सामर्रा में इमाम असकरी (अ.) के रौज़े पर दाइश के हमले को बनाया गया विफल

आतंकवादी गुट दाइश की ओर से सामर्रा में दसवें और ग्यारहवें इमाम के रौज़ों पर हमले की योजना को विफल बना दिया गया।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सुरक्षा बलों ने दाइश की उस ख़तरनाक योजना को विफल बना दिया जिसके अन्तर्गत यह आतंकी गुट सामर्रा में दसवें और ग्यारहवें इमामों के रौज़े और वहां के निकटवर्ती बाज़ार को लक्ष्य बनाना चाह रहा था। सामर्रा में इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम और इमाम हसन अस्करी अलैहिस्सलाम का मज़ार है।

इराक़ी सुरक्षा बलों के अनुसार दाइश, अपने इस षडयंत्र को व्यवहारिक बनाने के लिए विस्फोटक पदार्थों से भरे हुए वाहन को इस्हाक़ी नामक क्षेत्र से सामर्रा में लाना चाहता था।

इन सुरक्षा बलों का कहना है कि दाइश की इस भयानक कार्यवाही को अंजाम देने में कुछ स्थानीय लोग सहयोग कर रहे थे जो पल-पल की रिपोर्ट दाइश को भेजते थे।  उन्होंने इस योजना को पूरी तरह से विफल बना दिया लेकिन इस संबन्ध में विस्तार से कुछ नहीं बताया।

याद रहे इराक़ी सुरक्षाबल और स्वयंसेवीबल हश्दुश्शाबी पिछले कुछ समय से दाइश के ठिकानों पर हमले कर रहे हैं।उनका मानना है कि अभी भी दाइश के कुछ आतंकी इराक़ में सक्रिय हैं जो हर समय आतंकी हमले के चक्कर में रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जूलाई 2020 में इराक़ के पवित्र नगर सामर्रा पर तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश द्वारा किए जाने वाले एक बड़े हमले को हश्दुश्शाबी ने नाकाम बना दिया था।