AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

26 नवंबर 2021

5:33:59 pm
1202477

बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पाकिस्तान की शक्ति की निशानीः फ़ोआद चौधरी

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री का कहना है कि नए बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, हमारी रक्षा शक्ति में वृद्धि की निशानी है।

फ़ोआद चौधरी ने ट्वटी किया है कि पाकिस्तान का मिसाइल कार्यक्रम, विश्व के बेहतरीन मिसाइल प्रोग्रामों में से एक है।  उनका कहना है कि इस मिसाइल परीक्षण ने पाकिस्तान को और अधिक मज़बूत किया है।

याद रहे कि पाकिस्तान ने गुरूवार को सतह से सतह तक मार करने वाले बैलेस्टिक मिसाइल शाहीन-वनए का सफल परीक्षण किया था।  पाकिस्तान की थलसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि इस परीक्षण का उद्देश्य कुछ डिज़ाइनों और तकनीकी मापकों का फिर से सत्यापन करना था।

पाकिस्तान की ओर से यह परीक्षण, अमरीका की ओर से पाकिस्तान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के बारे में हाल ही में चिंता व्यक्त करने के बाद किया गया है।   इससे पहले मार्च में पाकिस्तान की सेना ने शाहीन-वनए बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।  इस मिसाइल की मारक क्षमता 900 किलोमीटर बताई गई थी।

अमरीका ने पाकिस्तान के परमाणु और बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में सहयोग करने का आरोप लगाते हुए चीन की कुछ कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।कहा जाता है कि परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम बलेस्टिक मिसाइल बनाने में पाकिस्तान को बहुत अधिक सफलता मिल चुकी है।