AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

8 नवंबर 2021

6:13:31 pm
1196781

इराक़ी प्रधानमंत्री के आवास पर हमले में अमरीका का हाथः अन्नोजबा

इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध संगठन अन्नोजबा का कहना है कि प्रधानमंत्री मुस्तोफ़ा अलकाज़ेमी के घर पर ड्रोन से जो हमला हुआ था उसमें अमरीका का हाथ स्पष्ट रूप में दिखाई देता है।

अन्नोजबा संगठन के प्रमुख शेख़ अली अलअसदी ने कहा कि साक्ष्य इस बात की पुष्टि करते हैं कि इराक़ी प्रधानमंत्री के घर पर हमले में अमरीकी दूतावास का हाथ था।

उन्होंने कहा कि इस हमले से अमरीका का उद्देश्य इराक़ को पूरी तरह से आंतरिक संकट में ढकेलना है जिसके बहुत ही ख़तरनाक परिणाम सामने आते।  अलअसदी ने कहा कि बग़दाद के ग्रीनज़ोन में स्थित अमरीकी छावनी के पास, जिसको दूतावास के नाम से जाना जाता है, (C-RAM) डिफेंस सिस्टम मौजूद है लेकिन ड्रोन को रोकने के लिए उसका प्रयोग नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि अगर यह सिद्ध हो जाता है कि इराक़ी प्रधानमंत्री के आवास पर हमले में वास्तव में अमरीका की भूमिका थी तो फिर बग़दाद में अमरीकी दूतावास को बंद करके अमरीका के षडयंत्रकारी राजदूत को इराक़ से निकाल बाहर किया जाए।

याद रहे कि रविवार की सुबह इराक़ के प्रधानमंत्री काज़मी के आवास पर ड्रोन से हमला किया गया जिसमें विस्फोट पदार्थ भरा हुआ था।  इस हमले से इराक़ी प्रधानमंत्री को कोई नुक़सान नहीं हुआ।  विश्व स्तर पर इस हमले की कड़ी निंदा की जा रही है।