AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

26 अक्तूबर 2021

6:03:02 pm
1192592

अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापित हो, महमूद क़ुरैशी की कामना

पाकिस्तान के विदेशमंत्री महमूद क़ुरैशी ने अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापित किये जाने पर बल दिया है।

ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के साथ तेहरान में अपनी भेंटवार्ता में पाकिस्तान के विदेशमंत्री महमूद क़ुरैशी ने अफ़ग़ानिस्तान की जनता को समस्याग्रस्त बताया।

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के लोग दशकों से कठिनाइयां झेल रहे हैं।  वे बहुत दुख सहन कर चुके हैं।  अब अफ़ग़ानिस्तान को शांति एवं सुरक्षा की आवश्यकता है।

महमूद क़ुरैशी ने कहा कि तेहरान में हमारी उपस्थिति इसलिए है कि अफ़ग़ानिस्तान की जनता को यह संदेश जाए कि पड़ोसी होने के नाते हम आपके साथ खड़े हैं।  उन्होंने कहा कि ईरान के विदेशमंत्री के साथ अफ़ग़ानिस्तान के विषय पर विचार-विमर्श हुआ।

पाकिस्तान के विदेशमंत्री का कहना था कि वर्तमान समय में अफ़ग़ानिस्तान बहुत ही कठिन और संवेदनशील दौर से गुज़र रहा है। उनका कहना था कि अगर सही क़दम उठाए जाएं तो अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापित की जा सकती है जो क्षेत्र की प्रगति के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी।

ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान के पड़ोसी देशों की दूसरी बैठक कल तेहरान में आयोजित होने जा रही है।  अफ़ग़ानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के उद्देश्य से पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी तेहरान आए हैं।