AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

10 अक्तूबर 2021

7:57:58 pm
1187533

सुरक्षा के पुख़्ता इंतेज़ाम के बीच आज इराक़ में मतदान

इराक़ में संसदीय चुनाव के लिए आज रविवार 10 अक्तूबर को मतदान किया जा रहा है।

इराक़ की जनता आज 329 प्रतिनिधियों के लिए मतदान कर रही है।  आज होने वाले मतदान में 3249 उम्मीदवार मैदान मे हैं।

संसदीय चुनाव में महिला प्रत्याशियों की संख्या 951 है।  329 प्रत्याशियों के लिए इराक़ के 167 राजनैतिक दल और धड़े मैदान में हैं।  इराक़ की 4 करोड़ की जनसंख्या में 2 करोड़ 50 लाख लोगों को मतदान का अधिकार प्राप्त है।

चुनाव के दृष्टिगत इराक़ में सुरक्षा के पुख़्ता इंतेज़ाम किये गए हैं।  हज़ारों की संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।  इराक़ के निर्वाचन आयोग के प्रमुख ने कहा है कि मतदान समाप्त होने के 24 घंटों के बाद शुरूआती परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

इराक़ के वरिष्ठ धर्मगुरू ने एक बयान में देशवासियों से मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।