AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

23 सितंबर 2021

7:05:11 pm
1182590

ईरानः सऊदी अरब से अच्छी बातचीत हुई है, अगर सऊदी अरब संदेशों पर तवज्जो दे तो बहुत अच्छे और टिकाऊ संबंध स्थापित हो सकते हैं

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि हलिया महीनों में सऊदी अरब से नियमित रूप से संपर्क रहा है और द्विपक्षीय मुद्दों के बारे में सार्थक बातचीत हुई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को समाचार एजेंसी इर्ना से बातचीत में ईरान और सऊदी अरब के बीच जारी वार्ता की ताज़ा स्थिति के बारे में कहा कि फ़ार्स खाड़ी के इलाक़े की सुरक्षा के विषय में भी बड़ी गंभीर वार्ता में प्रगति हुई है।

ख़तीबज़ादे का कहना था कि यह वार्ताएं कभी रुकी नहीं थीं और ईरान में तेरहवीं सरकार के गठन के बाद उचित स्तर पर दोनों देशों के बीच संदेशों का आदान प्रदान हो रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सऊदी अरब की शाही सरकार अगर ईरान के संदेशों पर गंभीरता से तवज्जो देती है तो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान क्षेत्र के भीतर ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण देशों यानी ईरान और सऊदी अरब के बीच बहुत अच्छे और टिकाऊ संबंध क़ायम कर सकते हैं।

सऊदी अरब के नरेश किंग सलमान ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में अपने भाषण में आशा जताई कि ईरान के साथ उनके देश की वार्ता का नतीजा विश्वास बहाली के रूप में निकलेगा।