AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

14 सितंबर 2021

6:16:03 pm
1179882

इराक़, अमरीकी सैनिकों पर लगातार हमले, फिर दो कारवां बने निशाना, इराक़ में अमरीका का टिकना हुआ कठिन...

इराक़ के अलक़ादेसिया प्रांत में अमरीका के दो लाजेस्टिक कारवानों को हमलों का निशाना बनाया गया है।

बग़दाद अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी अमरीकी सेना के इन लाजेस्टिक कारवानों पर मंगलवार को अलक़ादेसिया के दिवानिया और समावा ज़िलों में हमले किए गये हैं।

अब तक किसी भी गुट या व्यक्ति ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

हालिया महीनों में इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों में कई बार आतंकवादी अमरीकी सैनिकों के कारवानों को हमलों का निशाना बनाया जाता रहा है।

इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों में अमरीकी सैनिकों पर हमलों के बावजूद वाशिंग्टन, इराक से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन से संबंधित इस देश की संसद के बिल पर अमल करने से भाग रहा है।

अमरीकी सैनिक 2003 से इराक़ में तैनात हैं। इराक़ी जनता, अपने देश से अमरीकी सैनिकों के बाहर निकलने की इच्छुक है। इराक़ी संसद 5 जनवरी 2020 को इस देश से अमरीकी सैनिकों के बाहर निकलने का बिल मंज़ूर कर चुकी है।