AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

13 अगस्त 2021

3:36:36 pm
1169213

इस्राईल के ख़िलाफ़ हिज़्बुल्लाह की जवाबी कार्यवाही से नए समीकरण बनकर उभरे हैं, शेख़ नईम क़ासिम

हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव ने कहा है कि लेबनान पर इस्राईल का हमला, अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन था, इसलिए उसका जवाब दिए जाने की ज़रूरत थी।

लेबनान के अल-नूर रेडियो की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, हिज़्बुल्लाह के महासचिव शेख़ नईम क़ासिम ने शुक्रवार को कहाः इस्राईल ने पिछले हफ़्ते लड़ाकू विमानों से लेबनान पर हवाई हमला किया था, लेकिन इस्राईल को यह याद रखना चाहिए कि लेबनान लावारिस नहीं है और उसके हमलों का जवाब भी ज़रूर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ख़ाली और खुले स्थान पर इस्राईल के हमले के जवाब में हिज़्बुल्लाह ने खुले स्थान पर मिसाइल दाग़ कर निवारण समीकरण उत्पन्न कर दिए हैं।

शेख़ क़ासिम का कहना था कि इस्राईल के ख़िलाफ़ हिज़्बुल्लाह की जवाबी कार्यवाही से साबित हो गया कि लेबनान की जनता हिज़्बुल्लाह के साथ खड़ी है और इस्लामी पतिरोधी आंदोलन को देश की जनता का भरपूर समर्थन हासिल है।