AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

1 अगस्त 2021

6:13:15 pm
1165551

फ़िलिस्तीनी कार्टूनिस्ट ने अपने कार्टून से सऊदी अरब को दिखा दिया आईना,

सऊदी अरब की जूडो की खिलाड़ी ने अपने ज़ायोनी प्रतिस्पर्धी से मुकाबला किया था जिसकी फिलिस्तीनी कार्टूनिस्ट ने आलोचना की थी और उसके बाद से इस फिलिस्तीनी कार्टूनिस्ट पर सऊदी अरब की ओर से साइबर हमला किया जा रहा है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार महमूद अब्बास मशहूर फिलिस्तीनी कार्टूनिस्ट है और आज उसने कहा कि सऊदी अरब की जूडो की खिलाड़ी जब अपने इस्राईली प्रतिस्पर्धी से हार गयी तो उसके बाद से हमें सऊदी अरब के साइबर हमलों का सामना है।

सऊदी अरब की जूडो की खिलाड़ी तहानी अलक़हतानी नाम की एक महिला है जो गत शुक्रवार को अपने इस्राईली प्रतिस्पर्धी से शून्य के मुकाबले 11 प्वाइंट से हार गयी थी और वह मुकाबलों से बाहर हो गयी।

यह उस स्थिति में है जब पिछले सप्ताह अलजीरिया की महिला जूडो खिलाड़ी फत्ही नूरीन इस्राईली प्रतिस्पर्धी से मुकाबला करने के लिए तैयार नहीं हुई और वह टोक्यो ओलंपिक से अलग हो गयी।

फिलिस्तीनी कार्टूनिस्ट महमूद अब्बास ने फिलिस्तीन के समर्थन में अलजीरियाई खिलाड़ी फत्ही नूरीन साहस की सराहना की जो सऊदी वासियों के क्रोध का कारण बना।