AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

27 जुलाई 2021

6:35:34 pm
1163958

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अमेरिका रवाना, आईएसआई प्रमुख भी हैं साथ, महत्वपूर्ण बातचीत की संभावना

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आईएसआई के प्रमुख के साथ अमेरिका रवाना हो गये हैं।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके मुईद युसूफ़ के वाशिंग्टन रवाना होने की सूचना दी है ताकि वे अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सिल्वान और कुछ दूसरे अमेरिकी अधिकारियों से विचार- विमर्श कर सकें।

जानकार सूत्रों ने पाकिस्तानी संचार माध्यमों को बताया है कि पाकिस्तान की ख़ुफिया एजेन्सी आईएसआई के प्रमुख फैज़ हमीद भी मुईद यूसुफ़ के साथ अमेरिका जा रहे हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस यात्रा में द्विपक्षीय परिवर्तनों, अफगानिस्तान की स्थिति और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विषयों की समीक्षा की जायेगी।

पाकिस्तानी टीकाकारों के अनुसार इस्लामाबाद और वाशिंग्टन के मध्य मतभेद और परस्पर अविश्वास अब भी बाक़ी है और पाकिस्तान अमेरिका के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयास में हैं परंतु अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रयासों व इच्छाओं का अभी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अभी तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से टेलीफोन पर संपर्क स्थापित करने के लिए तैयार नहीं हैं।