AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

25 जुलाई 2021

6:16:31 pm
1163241

सीरिया में एक नया सैन्य अड्डा बनाने जा रहा है अमरीका

सूत्रों का कहना है कि अमरीका, उत्तर पूर्वी सीरिया में एक नए सैन्य अड्डे का निर्माण करने जा रहा है।

सीरियाई न्यूज़ एजेंसी साना की रिपोर्ट के मुताबिक़, शनिवार को अमरीकी सैनिकों की सुरक्षा में सैन्य उपकरणों की एक खेप लेकर एक कारवां सीरिया के हस्का पहुंचा है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमरीकी सेना के दो हैलिकॉप्टर अल-शेदादी एयरबेस पर उतरे, जहां उन पर लदे हथियारों और सैन्य उपकरणों को उतारा गया।

अमरीकी सेना अल-शेदादी एयरबेस का विस्तार करके जज़ीरा इलाक़े में स्थित अपने सैन्य अड्डे को अधिक सुरक्षित बनाने की योजना बना रही है।

सूत्रों का कहना है कि 75 ट्रकों और सैन्य वाहनों का अमरीकी कारवां इराक़ के कुर्दिस्तान इलाक़े से सीरिया की सीमा में पहुंचा है।

ग़ौरतलब है कि सीरिया में अमरीकी प्रतिनिधि के रूप में दाइश की पराजय के बाद, अमरीकी सैनिकों ने अब ख़ुद उनकी जगह लेनी शुरू कर दी है और वे दाइश के आतंकवादियों के नक़्शे क़दम पर क़दम रख रहे हैं।