AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

21 जुलाई 2021

6:56:08 pm
1162101

लेबनान से इस्राईल पर राकेट हमले, इस्राईली सेना ने हमले की खुली धमकी दे दी, ग़ज़्ज़ा में खुल चुकी है इस्राईली सेना की पोल

अपनी शक्ति पर गर्व करने वाली इस्राईली सेना के चीफ़ आफ़ दा आर्मी स्टाफ़ ने कहा है कि राकेट हमले की स्थिति में लेबनान पर हमला कर देंगे।

लेबनान से इस्राईल पर दो राकेट फ़ायर किए जाने की घटना पर इस्राईली अधिकारियों की ओर से अनेक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के आर्मी चीफ़ आवियो कूख़ावी ने अपने एक बयान में कहा कि हमारी सशस्त्र सेना, इस प्रकार की घटनाओं को दोहराए जाने और इस्राईली बस्तियों पर राकेट फ़ायर किए जाने की अनुमति नहीं देगी।

आवियो कूख़ावी ने इसके साथ ही धमकी दी कि लेबनान से इस प्रकार की किसी भी घटना के दोहराए जाने की स्थिति में हमारी सेना गुप्त या खुलकर हमला कर देगी।

ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेफ़्ताली बेनेत ने भी मंगलवार को अपने एक बयान में दक्षिणी लेबनान से कुछ राकेट फ़ायर किए जाने का बहाना बनाकर लेबनान पर हमले की धमकी दी थी।

दूसरी ओर इस्राईल के युद्धमंत्री बेनी गाट्ज़ ने अपने एक बयान में दक्षिणी लेबनान से राकेट हमलों का ज़िम्मेदार लेबनानी सरकार को क़रार देते हुए अपने हिसाब से लेबनानी सरकार को सचेत किया कि तेल अवीव दोबारा इस प्रकार की कार्यवाही की अनुमति नहीं देगा।

इस्राईल की ओर से लेबनान पर हमले की धमकी ऐसी स्थिति में समाने आई है कि उसकी खोखली ताक़त का बुत ग़ज़्ज़ा की हालिया 12 दिवसीय जंग के में धराशायी हो गया।