AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

18 जुलाई 2021

3:08:31 pm
1161245

इस्राईल जासूसी कंपनियों को सऊदी अरब के साथ सहयोग के लिए प्रेरित कर रहा है

इस्राईल ने सऊदी सरकार के साथ जासूसी के साफ़्ट वेयर के संबंध में सक्रिय कंपनियों को न केवल लाइसेंस जारी किया बल्कि वह उन्हें इस काम के लिए प्रेरित भी कर रहा है।

इस्राईली समाचार पत्र येदीयूत अहारनोत की रिपोर्ट के अनुसार एनएसओ और तीन अन्य कंपनियों के पास वर्षों से सऊदी अरब के साथ सहयोग के लिए आधिकारिक रूप से लाइसेंस है। इसके साथ ही इस्राईल, जासूसी के क्षेत्र में सक्रिय कंपनियों को सऊदी अरब के साथ काम करने के लिए प्रेरित भी कर रहा है। 

इन कंपनियों का काम, साफ़्टवेयर बनाना है जिससे मोबाइल फ़ोन हैक किया जा सकता है और मोबाइल फ़ोन का डाटा हासिल किया जा सकता है। सऊदी अरब इस टेक्नालाजी का इस्तेमाल अपने विरोधियों और पत्रकारों की जासूसी के लिए करता है।

इस्राईली समाचार पत्र लिखता है कि इस्राईली कंपनियों और सऊदी अरब के बीच सहयोग का सिलसिला, सऊदी अरब के विरोधी पत्रकार जमाल ख़ाशुक़्जी की हत्या के बाद भी जारी रहा जबकि दुनिया के देशों और संस्थाओं ने सऊदी अरब के साथ सहयोग समाप्त करने की मांग तक की थी। 

अमरीका में इस्राईल के पूर्व राजदूत सहित इस्राईल के कुछ कूटनयिक, इन कंपनियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।