AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

29 जून 2021

5:24:50 pm
1155212

बैतुल मुक़द्दस के प्राचीन हिस्से को नष्ट करने पर हमास की कड़ी प्रतिक्रिया,

हमास ने इस्राईल द्वारा बैतुल मुक़द्दस के पुराने हिस्से को नष्ट करने के प्रति कड़ाई से सचेत किया है।

इस्राईल द्वारा बैतुल मुक़द्दस के पुराने शहर के हय्युस्सलवान क्षेत्र के कुछ घरों को तोड़े जाने पर हमास ने कहा है कि प्रतिरोध बेदार है और वह इस क्षेत्र में विध्वंसकारी  नीतियों को जारी नहीं रखने देगा।

हमास के प्रवक्ता मुहम्मद हमादा ने कहा कि हय्युस्सलवान क्षेत्र के कुछ घरों को तोड़े जाने जैसी कार्यवाही से पूरी तरह से अवगत है और हम बैतुल मुक़द्दस के यहूदी करण के खुले विरोधी हैं।

हमास के प्रवक्ता ने फ़िलिस्तीनियों से आह्वान किया है कि वे प्रतिरोध को जारी रखें।  हमादा ने अंत में कहा कि मध्यस्थों को बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदुल अक़सा में पहले इस्राईल के हमलों को रुकवाना चाहिए। 

ज़ायोनी शासन से इससे पहले हय्युस्सलवान क्षेत्र के रहने वाले फ़िलिस्तीनियों को 21 दिन का अल्टीमेटम दिया था कि वे इन दिनों के भीतर अपने घरों को अपने हाथों से तोड़ दें अन्यथा उनको अपने घरों को तोड़े जाने की मज़दूरी भी देनी होगी और साथ में जुर्माना ही देना होगा।  यहां पर रहने वालों को यहां से भगाकर इस्राईल इस क्षेत्र में यहूदियों के लिए नए घर बनवाना चाहता है।