AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

19 जून 2021

6:06:10 pm
1151905

सीआईए को पाकिस्तान से अफ़ग़ानिस्तान में कार्यवाही करने की अनुमति नहीं देंगेः इमरान ख़ान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह किसी भी स्थिति में सीआईए को इस बात की अनुमति नहीं देंगे कि पाकिस्तान की भूमि से अफ़ग़ानिस्तान में कार्यवाही करे।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार इमरान ख़ान ने यह बातें एक साक्षात्कार में कहीं और उसका विवरण अभी प्रकाशित नहीं हुआ है किन्तु अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका की सैनिक छावनियों के क्षेत्रीय देशों में स्थानांतरित करने का विषय अमेरिका के लिए विशेष महत्व रखता है और बाइडेन सरकार ने सेन्ट्रल एशियाई देशों में भी अमेरिका की सैनिक छावनियों के स्थानांतरित करने की समीक्षा की है किन्तु सेन्ट्रल एशियाई क्षेत्र रूसी प्रभाव वाले क्षेत्र समझे जाते हैं इसलिए इन क्षेत्रों में अमेरिका की सैन्य छावनियों को बनाना काफी जटिल व कठिन कार्य है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान के स्थानीय सूत्रों के हवाले से यह ख़बर प्रकाशित हुई थी कि पाकिस्तान के पाराचनार क्षेत्र में अमेरिका अपनी सैन्य छावनी बना रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी अधिकारियों को अभी इस बात की अपेक्षा है कि पाकिस्तानी सेना और इस देश की खुफिया एजेन्सियों की सहमति से वे गुप्तरूप से पाकिस्तान में एक सैन्य छावनी बना सकते हैं।