AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

8 जून 2021

6:35:11 pm
1148744

इस्लामोफ़ोबिया का शिकार हुए पाकिस्तानी नागरिकः इमरान ख़ान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि कनाडा में पाकिस्तानी मूल के नागरिकों की हत्या एक आतंकवादी कार्यवाही है जो इस्लामोफ़ोबिया के कारण हुई।

इमरान ख़ान ने कनाडा में एक मुस्लिम परिवार को जान बूझकर कुचल कर मार देने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।  उन्होंने कहा है कि इस्लामोफ़ोबिया से मुक़ाबला करने के उद्देश्य से विश्व समुदाय को आगे आना होगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह घटना बताती है कि पश्चिम में इस्लामोफ़ोबिया कितनी तेज़ी से बढ़ रहा है।

इसी बीच कनाडा के अधिकारियों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर ने इस परिवार को मुसलमान होने के कारण निशाना बनाया।  पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ने मोड़ पर इस परिवार को कुचल दिया जो सामूहिक हत्या का मामला है।  वाहन के चालक ने नस्ली नफ़रत की वजह से यह निंदनीय काम किया।  जो लोग भी मृतकों को जानते हैं उनका कहना है कि वे लोग अच्छे इन्सान थे और अपने क्षेत्र में बहुत अच्छे काम कर रहे थे।

ज्ञात रहे कि कल कनाड़ा में सड़क पर पैदल जा रहे एक मुस्लिम परिवार को एक वाहन ने जानबूझकर कुचल दिया।  इस घटना में चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी हालत नाज़ुक बताई गई है।