AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

5 जून 2021

6:15:38 pm
1147772

अफ़्रीक़ा में कोरोना की तीसरी लहर फैलने का ख़तरा, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन की चेतावनी

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने अफ़्रीक़ा में कोरोना की तीसरी लहर फैलने की चेतावनी दी है।

तस्नीम न्यूज़ के मुताबिक़, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन डबल्यू एच ओ की ओर से जारी नोटिस में आया है कि पिछले दो हफ़्ते में अफ़्रीक़ा में कोरोना वायरस के मामले 20 फ़ीसदी बढ़े हैं।

अफ़्रीक़ा महाद्वीप के 14 देशों में कोरोना के केस बढ़े हैं और 8 देशों में 30 फ़ीसदी केस सामने आए हैं।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन का कहना है कि अफ़्रीक़ा में कोरोना के टीका का वितरण और टीका लगने का प्रोग्राम भी पिछड़ गया है और अफ़्रीक़ा के 50 देशों में अब तक 3 करोड़ 14 लाख लोगों को ही टीका लग सका है।

डबल्यू एच ओ का कहना है कि शीत ऋतु के आगमन के साथ साथ ज़्यादा तादाद में लोगों का सफ़र करना और पाबंदियों को जल्दी हटाना इस द्वीप में कोरोना के फैलने का मुख्य कारण है।

अफ़्रीक़ा महाद्वीप में कोरोना के केस में 3.7 फ़ीसदी मौत हुयी हैं, यह ऐसी हालत में है कि दुनिया में कोरोना के कुल केस का 2.9 फ़ीसदी अफ़्रीक़ा में है।