AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

5 जून 2021

6:07:40 pm
1147765

फ़िलिस्तीनी विवाद पर क़तर का बड़ा बयान, जब तक फ़िलिस्तीनी मुद्दा हल नहीं हो जाता...

क़तर का कहना है कि जब तक फ़िलिस्तीनी मुद्दा हल नहीं होता, उस समय तक इस्राईल के साथ संबंध सामान्य नहीं करेंगे।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार क़तर के विदेशमंत्री मुहम्मद बिन अब्दुर्रहमान आले सानी ने अमरीकी टेलीवीजन चैनल सीएनबीसी से बात करमते हुए कहा कि जब तक फ़िलिस्तीनियों का इस्राईल का साथ विवाद हल नहीं होता, तब तक इस्राईल के साथ संबंधों की स्थापना असंभव है।

उन्होंने फ़ार्स की खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य देशों के साथ बेहतर संबंधों के लिए जिन्होंने क़तर के साथ साढ़े तीन साल का घेराव जनवरी 2021 में ख़त्म किया, उम्मीद जताई है।

ज्ञात रहे कि पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के दबाव में संयुक्त अरब इमारात, बहरैन और सूडान ने पिछले वर्ष इस्राईल के साथ कूटनयिक संबंध स्थापित कर लिए थे।

इन देशों की ओर से इस्राईल को आधिकारिक रूप से स्वीकार किए जाने की कार्यवाही को दुनियाभर में फ़िलिस्तीन, इस्लाम और मुसलमानों के साथ विश्वासघात क़रार दिया जा रहा है।