AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

17 अप्रैल 2021

6:03:59 pm
1132381

टी-20 मैच से मिल रहे हैं अच्छे इशारे, भारत पाकिस्तानी टीम को वीज़ा देने के लिए तैयार

भारत सरकार ने जारी वर्ष में प्रस्तावित टी- 20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीज़ा जारी करने का फ़ैसला किया।

समाचार पत्र हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के सेक्रेटरी ने उच्च परिषद को अवगत किया।

भारत सरकार के इस फैसले के बाद बाबर आज़म के नेतृत्व में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को अक्तूबर में आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा करने में कोई समस्या पेश नहीं आयेगी।

उच्च परिषद के वरिष्ठ सदस्य ने नाम न बताये जाने की शर्त पर भारत की समाचार एजेन्सी पीटीआई को बताया है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को वीज़ा जारी करने की समस्या का समाधान हो गया है जबकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तानी क्रिकेट के दर्शकों के लिए वीज़े जारी किये जायेंगे या नहीं।

दूसरी ओर भारत के क्रिकेट बोर्ड ने टी 20 विश्व कप के लिए नौ स्थानों का फैसला कर लिया है जिनमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जायेगा। दूसरी जगहों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता,बंगलुरु, हैदराबाद और धर्मशाला शामिल हैं।