AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

25 मार्च 2021

5:38:44 pm
1126357

तेल चुराते-चुराते अब सीरिया में गेहूं चुराने पर उतर आए अमरीकी सैनिक

सीरिया के सूत्रों ने अपने देश से अमरीकी सैनिकों द्वारा गेहूं चुराकर उसे बाहर भेजने की सूचना दी है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना ने गुरूवार को रिपोर्ट दी है कि देश में मौजूद अमरीकी सैनिकों ने सीरिया का गेहूं चुराकर उसे ट्रकों से इराक़ की ओर भेजा है।

इस रिपोर्ट के अनुसार चोरी किये गए इस गेहूं को 18 ट्रकों पर लादकर इराक़ से मिलने वाली सीरिया की सीमा स्थित "सीमालका" पास से इन्हें इराक़ भेजा गया है।  अमरीकी सैनिक, सीरिया से तेल की चोरी करके उसे भी इस मार्ग से इराक़ की ओर भेज देते हैं।  अमरीकी सैनिक, चोरी का यह काम लंबे समय से कर हैं।  इसी महीने में अमरीकी सैनिकों ने सीरिया से 150 ट्रक से अधिक गेहूं और 500 टैंकर तेल चुराकर "सीमालका" पास से इराक़ की ओर रवाना किया है।

याद रहे कि लंबे समय से अमरीकी सैनिक, सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में ग़ैर क़ानूनी ढंग से विराजमान हैं।  यह सैनिक सीरिया के प्राकृतिक स्रोतों का दोहन करने के साथ ही साथ आए दिन स्थानीय लोगों और सीरिया की सेना के विरुद्ध भी कार्यवाहियां करते रहते हैं।  सीरिया की सरकार कई बार यह एलान कर चुकी है कि देश के उत्तरी भाग में अमरीका और तुर्की के सैनिकों तथा उनसे संबन्धित आतंकी गुटों की उपस्थिति ग़ैर क़ानूनी हैं जिन्हें वहां से तत्काल निकल जाना चाहिए।