AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

20 मार्च 2021

3:48:47 pm
1125018

वैक्सीन लगवाने के बावजूद इमरान ख़ान कोरोना संक्रमण का शिकार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी इस ख़तरनाक वायरस का शिकार हो गए हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ऐसी स्थिति में कोरोना से संक्रमित हुए हैं कि जब दो दिन पहले ही उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया था। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय और इमरान ख़ान के प्रमुख सलाहकार ने बताया है कि उनकी स्थिति स्थिर है और वे क्वाॅरनटीन हो गए हैं। राजनीतिक मामलों में इमरान ख़ान के विशेष सलाहकार शहबाज़ गिल ने ट्वीट करके उनके कोरोना पाॅज़िटिव होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि इमरान ख़ान को बहुत हल्की सी खांसी और हल्का सा बुख़ार है और उनमें कोरोना के ख़तरनाक चिन्ह नहीं हैं।

 

पाकिस्तान में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बढ़ते हुए मामलों के कारण जूलाई के बाद एक दिन में सबसे अधिक कोरोना के केस रेकार्ड किये गए। इमरान ख़ान के विशेष सलाहकार ने जनता को सचेत किया है कि अगर लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो फिर स्थिति हाथ से निकल भी सकती है। नैश्नल कमांड एंड आपरेशन सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तान में 3 हज़ार 876 लोगों के कोविड-19 के टेस्ट, पाॅज़िटिव आए जिसके बाद वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 23 हज़ार 135 हो गई है।