AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

23 फ़रवरी 2021

6:58:27 pm
1118296

सीरिया को अरब संघ में वापस लाया जाएः इराक़

इराक़ के विदेशमंत्री ने सीरिया को अरब संघ में वापस लाए जाने की मांग की है।

फ़ोआद हुसैन ने अरब जगत में एकता को मज़बूत करने के उद्देश्य से सीरिया को पुनः अरब संघ में शामिल करने पर बल दिया है।

इराक़ के विदेशमंत्री फ़ोआद हुसैन ने मंगलवार को सऊदी अरब में फ़ार्स की खाड़ी की सहकारिता परिषद के महासचिव नाएफ़ अलहजरुफ़ से भेंटवार्ता की।  उन्होंने इस वार्ता में इस बात पर बल दिया कि सीरिया को अरब संघ में वापस लाया जाना चाहिए क्योंकि वह इस संघ के संस्थापक देशों में से है।  उन्होंने कहा कि यह काम इस संघ के सारे ही सदस्य देशों के हित में है।  इससे पहले अल्जीरिया भी अरब संघ में सीरिया को वापस लाए जाने की मांग कर चुका है।

इराक़ के विदेशमंत्री का कहना था कि उनकी देश की शांति एवं सुरक्षा, फ़ार्स की खाड़ी पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी एसे में विभिन्न क्षेत्रों में इस परिषद के साथ सहयोग एवं सहकारिता ज़रूरी है।

उल्लेखनीय है कि सीरिया संकट के समय सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के दबाव के कारण अरब संघ ने सन 2011 में इस देश की सदस्यता निलंबित कर दी थी।