AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

22 जनवरी 2021

5:04:53 pm
1108213

नाइजीरिया, प्रशासन की लापरवाही, शैख़ ज़कज़की की पत्नी को कोरोना हो गया...

नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन के महासचिव शैख़ इब्राहीम ज़कज़की के पुत्र ने अपनी माता के कोरोना में ग्रस्त होने की सूचना दी है।

शैख़ इब्राहीम ज़कज़की के पुत्र मुहम्मद इब्राहीम ज़कज़की का कहना है कि अब भी उनकी मां कादूना के सेन्ट्रल जेल में हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल नहीं भेजा गया और उनका किसी भी तरह का चेकअप नहीं किया गया।

शैख़ इब्राहीम ज़कज़की के पुत्र का कहना है कि उनकी मां जेल में बंद हैं और कोरोना में ग्रस्त हो चुकी हैं और उनकी हालत बहुत ख़राब हैं।

मुहम्मद इब्राहीम ज़कज़की का कहना है कि हाल ही में होने वाले चेकअप से पता चला कि उनकी मां कोरोना पॉज़िटिव हैं।

उनके अनुसार उनकी मां अभी भी कादूना के सेन्ट्रल जेल में बंद हैं और प्रशासन ने उन्हें चिकित्सा सुविधा से वंचित कर रखा है।

ज्ञात रहे कि शैख़ इब्राहीम ज़कज़की की पत्नी, ज़ारिया इमामबारगाह और शैख़ इब्राहीम ज़कज़की के घर पर सुरक्षा बलों के हमले की वजह से जिसमें दसियों लोग शहीद और घायल हुए थे, विभिन्न प्रकार की बीमारियों में ग्रस्त हैं।