AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

29 दिसंबर 2020

11:57:29 am
1100724

फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता गुटों का सैन्य अभ्यास शुरू, इस्राईल के कान खड़े

फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता गुटों ने मंगलवार से अपना संयुक्त सैन्य अभ्यास ग़ज़्ज़ा में शुरू कर दिया है।

अलमयादीन टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ "मज़बूत सहारा" के नाम से आयोजित होने वाले इस सैन्य अभ्यास में जंगी गोले फ़ायर किए गए। यह युद्ध अभ्यास ग़ज़्ज़ा पट्टी की उत्तरी से दक्षिणी सीमाओं पर जारी है। फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन की सैन्य शाखा क़ुद्स ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू हमज़ा ने मंगलवार को बताया कि फ़िलिस्तीनी गुटों का सैन्य अभ्यास, फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रतिरोध की तैयारी पर बल के अर्थ में है।

 

अबू हमज़ा ने इस बात पर बल देते हुए कि आज फ़िलिस्तीनी गुट दुश्मन का मुक़ाबला करने के लिए पहले से ज़्यादा ताक़तवर हो चुके हैं, कहा कि सांठ-गांठ करने वाले और ज़ायोनियों के पिट्ठू, कभी भी अपने लक्ष्य हासिल नहीं कर सकेंगे। याद रहे कि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता गुटों की संयुक्त कमान ने पिछले हफ़्ते इस सैन्य अभ्यास के आयोजन की सूचना दी थी और कहा था कि यह सैन्य अभ्यास, प्रतिरोधक गुटों के सहयोग और संयुक्त कार्यवाहियों को अधिक मज़बूत बनाने के परिप्रेक्ष्य में आयोजित होगा। इस्राईल ने फ़िलिस्तीनी गुटों के इस सैन्य अभ्यास पर गहरी चिंता जताई है।