AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

29 नवंबर 2020

6:32:57 pm
1090626

नाइजीरिया में किसानों का भयानक क़त्ले आम, कम से कम 110 किसानों का क़त्ल

नाइजीरिया में किसानों के भयंकर नरसंहार की घटना में कम से कम 110 किसानों की हत्या हुयी।

संयुक्त राष्ट्र संघ के हवाले से अलजज़ीरा के मुताबिक़, शुरू में 43 फिर 70 और बतायी गयी थी लेकिन अब इस नरसंहार में मारे गए लोगों की तादाद 110 हो गयी है।

यह घटना शनिवार को दोपहर बाद, नाइजीरिया के अशांत बोर्नो राज्य के केन्द्र माइदीगुरी के पास ग्रामीण क्षेत्र के कोशोबे गांव में घटी।

नाइजीरिया में यूएन के मानवीय मामलों के कोआर्डिनेटर एडवर्ड कालोन ने रविवार को एक बयान में कहाः मोटर साइकिल पर सवार सशस्त्र हमलावरों ने किसान मर्द और औरतों पर उस वक़्त हमला किया जब वे अपने अपने खेत में फ़सल की कटाई कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि कम से कम 110 लोगों को बड़ी निर्दयता से मारा गया और बहुत से घायल हुए। इसी तरह उन्होंने बताया कि कई औरतों का लगता है अपहरण हो गया है।

कालोन ने कहाः यह इस साल बेगुनाह नागरिकों के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा भयानक हमला है। मैं इस घिनौने कृत्य के ज़िम्मेदारों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की मांग करता हूं।

रिपोर्ट मिलने तक किसी भी शख़्स ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन हालिया बरसों में इस इलाक़े में बोको हराम और उससे टूट कर बने गुट आईएसडब्लयूएपी इस तरह के कई घातक हमले कर चुके हैं।