AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

15 सितंबर 2020

12:42:33 pm
1070863

स्वतंत्र फ़िलिस्तीन देश के गठन तक इस्राईल से संबन्ध सामान्य नहीं होंगेः क़तर

क़तर ने स्पष्ट किया है कि फ़िलिस्तीन समस्या के समाधान तक ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य नहीं किये जाएंगे।

क़तर के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि जबतक फ़िलिस्तीन संकट का समाधान पूरी तरह से नहीं हो जाता उस समय तक इस्राईल के साथ कूटनैतिक संबन्ध स्थापित नहीं किये जाएंगे।

अलख़ातिर ने मंगलवार को कहा कि ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य करने के बारे में क़तर की नीति यही है कि पहले फ़िलिस्तीन समस्या का न्यायपूर्ण ढंग से पूरी तरह से समाधान किया जाए जिसमें बैतुल मुक़द्दस की राजधानी वाले स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश का गठन भी शामिल है।  उन्होंने कहा कि इस्राईल से संबन्ध सामान्य करने से फ़िलिस्तीनी संकट का हल नहीं हो सकता।


ज्ञात रहे कि मंगलवार 15 सितंबर को यूएई और बहरैन के अधिकारी वाइट हाउस में ज़ायोनियों के साथ मिलकर औपचारिक रूप में सांठगांठ वाले समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।