AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

5 सितंबर 2020

2:10:20 pm
1068047

फ़िलिस्तीनी गुटों की बैठक, इस्राईल से मुक़ाबले में उनकी होशियारी का चिन्ह हैः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने फ़िलिस्तीनी गुटों की बैठक के आयोजन का स्वागत करते हुए इसे ज़ायोनी शासन, उसके समर्थकों और पिट्ठुओं से मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनी नेताओं की समझदारी का चिन्ह क़रार दिया।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने फ़िलिस्तीनी गुटों और दलों के बीच एकता और एकजुटता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि अतिग्रहणकारी और अपराधी ज़ायोनी शासन के मुक़ाबले में प्रतिरोध ही फ़िलिस्तीन और बैतुल मुक़द्दस की स्वतंत्रता का एकमात्र मार्ग है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता राष्ट्र ने पिछले दश्कों के दौरान सिद्ध कर दिया कि फ़िलिस्तीनी जनता के विरुद्ध अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के दमन, जनसंहार और अतिग्रहण के वर्षों बाद भी तथा कुछ विश्वासघाती अरबों के षड्यंत्रों के बावजूद, फ़िलिस्तीनी अपने इरादे पर डटे हुए हैं और इससे कभी पीछे नहीं हटेंगे।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बल दिया कि दुनिया की स्वतंत्र और प्रतिरोधकर्ता सरकारें और राष्ट्र इस मार्ग में उनका अवश्य साथ देंगे।