AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

4 सितंबर 2020

2:07:44 pm
1067731

इस्राईल हमेशा दुश्मन था और दुश्मन रहेगाः हनिया

फ़िलिस्तीन के हमास संगठन के नेता इस्माईल हनिया ने लेबनान में सबरा व शतीला के शहीदों के मज़ार पर कहा है कि इन शहीदों का ख़ून ज़ायोनी शासन के लिए हमेशा धिक्कार रहेगा।

इस्माईल हनिया, जो लेबनान की यात्रा पर हैं, शुक्रवर को सबरा व शतीला कैम्पों में ज़ायोनी सैनिकों के हाथों किए गए जनसंहार में शहीद होने वालों के मज़ार पर उपस्थित हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सबरा व शतीला के शहीदों का ख़ून वह धिक्कार है जो अवैध क़ब्ज़ा करने वालों व ज़ायोनी शासन को हमेशा अपमानित करता रहेगा।

 

उन्होंने कहा कि हम दुश्मन को माफ़ नहीं करेंगे, फ़िलिस्तीनी राष्ट्र और लेबनान कभी उसे क्षमा नहीं करेंगे। हमास के नेता ने कहा कि इस्राईल न तो मित्र है, न पड़ोसी है और न ही घटक है बल्क वह दुश्मन था और दुश्मन ही रहेगा। इस्माईल हनिया ने कहा कि सबरा व शतीला के जनसंहार में फ़िलिस्तीनियों व लेबनानियों का ख़ून एक दूसरे के साथ मिल गया था। उन्होंने कहा कि सबरा व शतीला में बहाए गए ख़ून का बदला तभी पूरा होगा जब फ़िलिस्तीनी धरती से इस्राईल का अस्तित्व मिट जाएगा।

 

याद रहे कि लेबनान में फ़िलिस्तीनियों के 12 कैम्पों से दो कैम्प सबरा व शतीला हैं जो दक्षिणी लेबनान में स्थित हैं ज़ायोनी सैनिकों ने 18 सितम्बर 1982 को इन दोनों फ़िलिस्तीनी शरणार्थी कैम्पों पर हमला करके निहत्थे फ़िलिस्तीनियों का जनसंहार कर दिया था। बताया जाता है कि इस जनसंहार में तीन हज़ार से पांच हज़ार के बीच फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए थे।