AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

5 जून 2020

5:12:02 pm
1043544

फ़िलिस्तीनियों की इस्राईल को अब तक की सबसे बड़ी धमकी, हर फ़िलिस्तीनी एक धमाका होगा

फ़िलिस्तीनी प्रशासन ने घोषणा की है कि वेस्ट बैंक के अन्य क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा जमाने के लिए ज़ायोनी शासन की योजना पर अमल से क्षेत्र में ख़तरनाक संकट और अशांति पैदा होगी।

फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के सलाहकार महमूद अलहब्बाश ने कहा है कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतेनयाहू, क्षेत्र को बारूद के ढेर में बदलने और युद्ध की आग में झोंकने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वेस्टबैंक के क्षेत्रों को इस्राईल में शामिल किए जाने के परिणाम में संभावित रूप से हर फ़िलिस्तीनी एक धमाके का कारण बन सकता है।

महमूद अलहब्बाश ने क़ब्ज़े की योजना पर अमल का ज़िम्मेदार, नेतेनयाहू को क़रार देते हुए कहा कि तेल अवीव को या तो सन 67 की सीमाओं की बुनियाद पर एक फ़िलिस्तीनी देश को स्वीकार करना या फिर क्षेत्र में भीषण संकट और अशांति का सामना करना पड़ेगा।

ज्ञात रहे कि इस्राईली अधिकारियों ने जुलाई के अंत तक वेस्ट बैंक के क्षेत्रों को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में शामिल किए जाने की योजना पर अमल करने की घोषणा की है।