AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

3 मई 2020

6:53:33 pm
1033065

ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य करना फ़िलिस्तीनी जनता के साथ विश्वासघातः हमास

हमास ने सचेत किया है कि अवैध ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य करना फ़िलिस्तीनी जनता के साथ खुला विश्वासघात है।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के प्रवक्ता ने कहा कि वे देश जो अवैध ज़ायोनी शासन के साथ अपने संबन्ध सामान्य कर रहे हैं वे फ़िलिस्तीनियों की पीठ में छुरा घोंप रहे हैं।

हमारे संवाददाता के अनुसार "हाज़िम क़ासिम" ने रविवार को कहा कि हमास, हर उस योजना का समर्थन करता है जिसका उद्देश्य, फ़िलिस्तीनियों के बीच एकता स्थापित करना और ज़ायोनी षडयंत्रों को विफल बनाना है।  इसी बीच हमास की राजनैतिक शाखा के एक सदस्य "हस्सान बदरान" ने कहा है कि इस समय हम फ़िलिस्तीनियों की प्राथमिकता, अवैध ज़ायोनी शासन के उस षडयंत्र का मुक़ाबला करना है जिसके अन्तर्गत वह जार्डन नदी के पश्चिमी तट के क्षेत्रों को इस्राईल में शामिल करना चाहता है।  उन्होंने कहा कि हम फ़िलिस्तीन के संबन्ध में सरकारों की कार्यवाहियों और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखाे हुए हैं।  हम उन समस्त कार्यवाहियों का स्वागत करते हैं जो फ़िलिस्तीनियों के हित में हों।

ज्ञात रहे कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने हाल ही में घोषणा की थी कि जून में वे जार्डन नदी के पश्चिमी तट के कुछ भाग का इस्राईल में विलय करना चाहते हैं।