AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

26 अप्रैल 2020

11:07:50 am
1030098

फ़िलिस्तीन की भूमि, फ़िलिस्तीनियों से ही संबन्धित है किसी दूसरे से नहींः अब्बास मूसवी

अब्बास मूसवी ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में ज़ायोनियों की हालिया गतिविधियों की भर्त्सना की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने रविवार को कहा कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में ज़ायोनियों की हालिया गतिविधियां, क्षेत्र में शांति व स्थिरता के लिए ख़तरा हैं।उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ सहित सारी अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं को अपनी ज़िम्मेदारियां निभाते हुए अवैध ज़ायोनी शासन की इन गतिविधियों को रुकवाना चाहिए।

अब्बास मूसवी ने कहा कि ज़ायोनी शासन, कोरोना से उत्पन्न होने वाली स्थिति का दुरूपयोग करते हुए फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध नए षडयंत्र रच रहा है।  उनका कहना था कि अत्याचार ग्रस्त फ़िलिस्तीनियों को इस समय कोरोना वायरस के साथ ही ज़ायोनियों के परिवेष्टन और प्रतिबंधों जैसे वायरस का भी मुक़ाबला करना पड़ रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने संसार के सभी देशों और अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं से मांग की है कि वे फ़िलिस्तीनियों की सहायता करते हुए इस बात की अनुमति न दें कि फ़िलिस्तीनियों पर अत्याचार किये जाएं।  उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीन की भूमि केवल फ़िलिस्तीनियों से संबन्धित है।

ज्ञात रहे कि बेनयमिन नेतनयाहू और बेनी गैंट्स के बीच हुए समझौते के बाद घोषणा की गई है कि जार्डन नदी के पश्चिमी तट के भाग को जून से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में शामिल करने का काम शुरू किया जाएगा।  यह विषय, डील आफ सेंचुरी में शामिल है जिसका अनावरण, 28 जनवरी 2020 को अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने किया था।