AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

9 फ़रवरी 2020

6:36:11 pm
1008996

सेन्चुरी डील के बाद इस्राईल ने फ़िलिस्तीन पर ट्रेड वार थोप दिया

इस्राईल ने अमरीका की ओर से पेश की गयी सेन्चुरी डील के बाद फ़िलिस्तीनी उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाकर व्यापारिक युद्ध शुरु कर दिया है।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीन के कृषि मंत्री रियाज़ अलअत्तारी ने बताया कि फ़िलिस्तीनी उत्पादन जार्डन के रास्ते अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों तक पहुंचाए जाते हैं किन्तु इस्राईल ने समस्त निर्यातकर्ताओं और संबंधित पक्षों कत सचेत किया है कि फ़िलिस्तीनी कृषि उत्पादों की जार्डन के रास्ते निर्यात पर प्रतिबंध लगेगा।

अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के अनुसार तेल अवीव की ओर से फ़िलिस्तीनी पैदावार के निर्यात पर प्रतिबंध शुरु हो चुका है।

दूसरी ओर फ़िलिस्तीनी प्रशासन के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस्राईली अधिकारियों ने फ़िलिस्तीन के कृषि उत्पादों से भरे हुए कई ट्रकों को जार्डन की क्रासिंग लाइन से वापस भेज दिया है।

ज्ञात रहे कि इस्राईल की ओर से प्रतिबंधों में ज़ैतून का तेल, खजूरें और दवाएं बनाने के लिए जड़ी बूटियां शामिल हैं।