AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

7 फ़रवरी 2020

4:49:46 pm
1008363

फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों से एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगेः महमूद अब्बास

फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास ने कहा है कि बैतुल मुक़द्दस, फ़िलिस्तीन की स्थाई राजधानी है और हम फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों से एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।

फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास ने स्पष्ट कर दिया है कि फ़िलिस्तीन की स्थाई राजधानी बैतुल मुक़द्दस ही है।  उन्होंने गुरूवार की रात रामल्लाह में लोगों से बात करते हुए कहा कि अमरीका की सेंचुरी डील, ब्रिटेन के बिलफोर घोषणापत्र की ही भांति है। अब्बास के अनुसार 1917 के बिलफौर समझौते में जो बातें थीं वे सब बातें ही सेंचुरी डील में मौजूद हैं।  महमूद अब्बास का कहना था कि वे फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों को स्वीकार कराने में एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।  उन्होंने यह भी कहा कि सेंचुरी डील षडयंत्र के विरुद्ध वर्तमान संघर्ष, हमारा कोई अन्तिम संघर्ष नहीं होगा।

ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 20 जनवरी 2020 को ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतनयाहू के साथ मिलकर जातिवादी योजना सेंचुरी डील का अनावरण किया था।  जिसके अनुसार बैतुल मुक़द्दस को अवैध ज़ायोनी शासन की राजधानी के रूप में औपचारिकता दी गई है।  इसके अतिरिक्त जार्डन नदी के पश्चिमी तट के 30 प्रतिशत भाग को इस्राईल के हवाले किये जाने का प्रावधान है और साथ ही फ़िलिस्तीनी पलायनकर्ताओं की स्वदेश वापसी के अधिकार को भी स्वीकार नहीं किया गया है।  इसके अलावा फ़िलिस्तीनियों के पूरी तरह से निशस्त्रीकरण करने की बात भी इसमें कही गई है।