AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

6 फ़रवरी 2020

7:18:37 pm
1008310

सेन्चुरी डील की घोषणा के बाद इस्राईलियों का पहला बड़ा हमला, 3 फ़िलिस्तीनी शहीद

ज़ायोनी सैनिकों की फ़ायरिंग में तीन फ़िलिस्तीनी युवा शहीद हो गये।

अलमयादीन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी सैनिकों ने गुरुवार को एक फ़िलिस्तीनी युवा को बैतुल मुक़द्दस के बाबुल असबात क्षेत्र में इस बहाने से गोली मारकर शहीद कर दिया कि उनके कथानानुसार वह ज़ायोनियों पर चाक़ू से हमला करना चाहता था।

इसी मध्य फ़िलिस्तीनी पुलिसकर्मी तारिक़ बदवान को भी जेनीन शहर में एक ज़ायोनी सैनिक ने गोली मार कर शहीद कर दिया। फ़िलिस्तीनी अस्पताल के अधिकारियों का कहना था कि पश्चिमी किनारे पर स्थित जेनीन शहर में झड़पों के परिणाम में एक 19 वर्षीय नौवयक शहीद हो गया जबकि झड़पों में छह लोग घायल भी हुए।

इसी मध्य बुधवार को 17 वर्षीय फ़िलिस्तीनी युवा मुहम्मद सलमान तोअमा अलहद्दाद अलख़लील शहर के बाबुज़्ज़ाविया के क्षेत्र में ज़ायोनी सैनिकों के क्षेत्र में फ़ायरिंग का निशाना बनकर शहीद हो गये थे।

दूसरी ओर पश्चिमी जार्डन में नस्लभेदी सेन्चुरी डील के विरुद्ध प्रदर्शनों का क्रम यथावत जारी है।

पश्चिमी जार्डन में प्रदर्शनकारियों के आसपास बड़ी संख्या में ज़ायोनी सैनिकों को तैनात कर दिया गया है जबकि कई क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों और ज़ायोनी सैनिकों के बीच झड़पें भी हुई हैं।