अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः रूसिया अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ में सक्रिय वहाबी आतंकवादी संगठन आईएस ने 85 इराकी नागरिकों की क्रूर तरीक़े से हत्या कर दी है।
रिपोर्ट के अनुसार वहाबी आतंकवादियों ने अलहुवैजा क्षेत्र में 85 निहत्थे नागरिकों को क्रूर तरीके से मार डाला है। इराक के सैन्य सूत्रों के अनुसार आईएस की कैद में अब भी सैकड़ों इराकी परिवार मौजूद हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने कल अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि आईएस ने करकूक के एक गांव से पलायन करने वाले 3 हजार इराकियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आईएस ने 85 इराकी नागरिकों की हत्या कर दी।
अगस्त 6, 2016 - 6:52 pm- News Code : 770417
- Source : अल-आलम
इराक़ में सक्रिय वहाबी आतंकवादी संगठन आईएस ने 85 इराकी नागरिकों की क्रूर तरीक़े से हत्या कर दी है।
