सीरिया की वायु सेना के युद्धक विमानों और थलसेना ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकियों के ठिकानों पर हमला करके उन्हें भारी जानी व माली नुक़सान पहुंचाया।
अल आलम टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी है कि हलब के उपनगरीय क्षेत्र अज़्ज़हरा में आतंकियों के ठिकानों पर सीरियाई सेना के युद्धक विमानों ने बमबारी करके कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।
सीरिया की थल सेना ने भी हलब प्रांत के पश्चिम में सशस्त्र आतंकियों के कंट्रोल रूम पर हमला करके उसे पूर्ण रूप से तबाह कर दिया।
उधर हमा के उत्तरी उपनगरीय क्षेत्र में सीरिया की सेना के जवानों ने दाइश गुट को उस समय भारी नुक़सान पहुंचाया जब वह सीरिया की सेना की छावनी पर हमले का प्रयास कर रहा था। इस कार्यवाही में दाइश के 28 आतंकी मारे गये ।
सीरिया की सेना ने रीफ़े दमिश्क़ में भी कम से कम 20 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया जबकि दरआ में उसने नुस्रा फ़्रंट का एक हमला विफल बना दिया।