अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः सऊदी अरब की आपराधिक न्यायालय ने सऊदी युवा अब्दुल करीम मोहम्मद अलहवाज को क़तीफ़ के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने के आरोप में मौत की सजा सुना दी है।
रिपोर्ट के अनुसार सऊदी युवा अब्दुल करीम मोहम्मद अलहवाज पर दो हज़ार ग्यारह में सऊदी अरब के अल शरकया क्षेत्र में होने वाले सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने का आरोप है।
मिरआतुल बहरैन समाचार वेबसाइट के अनुसार सऊदी अरब की आपराधिक न्यायालय ने जिन लोगों को दो हजार ग्यारह के क़तीफ़ प्रदर्शनों में भाग लेने के आरोप में मौत की सजा सुनाई है उनकी संख्या तीस चुकी है।
सऊदी अरब में मृत्युदंड के ग़लत फैसलों का सिलसिला जारी।
जुलाई 30, 2016 - 7:21 pm- News Code : 768925
- Source : शफकना
सऊदी अरब की आपराधिक न्यायालय ने सऊदी युवा अब्दुल करीम मोहम्मद अलहवाज को क़तीफ़ के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने के आरोप में मौत की सजा सुना दी है।
