सऊदी अरब के प्रख्यात शिया धर्मगुरू शैख़ बाक़िर अन्निम्र को शहीद किए जाने के बाद इस देश के शिया बाहुल्य क्षेत्रों को आले सऊद के सैनिकों ने अपने घेरे में ले लिया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आले सऊद के सैनिकों और सुरक्षा बलों को जनता के संभावित प्रदर्शनों और विरोध के दमन के लिए पूर्वी सीमावर्ती क्षेत्रों क़तीफ़ और अवामिया में पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि आले सऊद, शैख़ निम्र की शहादत पर जनता की प्रतिक्रिया को लेकर अत्यंत भयभीत है।
आले सऊद द्वारा शैख़ निम्र को मृत्यु दंड दिए जाने पर ईरान, इराक़, यमन, बहरैन, लेबनान, भारत और पाकिस्तान सहित अनेक देशों में जनता के स्तर पर व्यापक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
सऊदी अरब में सेना ने शिया बहुल क्षेत्र को घेरे में लिया।
जनवरी 2, 2016 - 4:36 pm- News Code : 728168
- Source : एरिब.आई आर
सऊदी अरब के प्रख्यात शिया धर्मगुरू शैख़ बाक़िर अन्निम्र को शहीद किए जाने के बाद इस देश के शिया बाहुल्य क्षेत्रों को आले सऊद के सैनिकों ने अपने घेरे में ले लिया है।
