सऊदी अरब के मुफ़्ती ने सोशल मीडिया को बकवास बताया है।
सऊदी अरब के धर्मगुरूओं की संस्था के प्रमुख अब्दुल अज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह आले शैख़ का कहना है कि सोशल मीडिया पथभ्रष्ट है जो लोगों के समय को व्यर्थ कर रहा है। अलआलम टीवी के उन्होंने नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे में कहा कि मुसलमानों को हर उस कार्य से बचना चाहिए जो उनको हराम की ओर ले जाए और सोशल मीडिया उन्हीं में से एक है। सऊदी धर्मगुरू ने तर्क प्रस्तुत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया, इस्लाम और मुसलमानों को क्षति पहुंचा रहा है, यही कारण है कि उससे बचना चाहिए।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब के धर्मगुरूओं की संस्था के प्रमुख अब्दुल अज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह आले शैख़ का यह बयान ऐसी स्थिति में सामने आया है कि सऊदी अरब में कड़े सेंसर के बावजूद इस देश की जनता सोशल मीडिया का प्रयोग करती है।