कुवैत में शुक्रवार को शिया मुसलमानों की मस्जिद में एक भीषण विस्फोट हुआ।
अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार कुवैत के अस्सवाबिर क्षेत्र में शुक्रवार को इमाम सादिक़ (अ) मस्जिद में भीषण विस्फोट हुआ जिसमें कई लोग शहीद और घायल हो गए। एक प्रत्यक्षदर्शी मुस्तफ़ा ग़लूम ने बताया कि एक आतंकवादी नमाज़ की आखिरी रकत में नमाज़ में शामिल हुआ जिसके बाद भीषण विस्फोट हुआ।
कुवैत से मिल रही सूचना के अनुसार मरने वालों की संख्या 14 हो गयी है और घायलों की संख्या 100 से अधिक है। इसी बीच कुवैत के शासक शैख़ सबाह अहमद जाबिर अस्सबाह ने घटना स्थल का दौरा किया। इस विस्फोट के बारे में विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
कुवैत में शिया मस्जिद में घमाका कई शहीद और घायल।
जून 26, 2015 - 6:36 pm- News Code : 697445
- Source : एरिब.आई आर
कुवैत में शुक्रवार को शिया मुसलमानों की मस्जिद में एक भीषण विस्फोट हुआ।
