शिया उल्मा की अपील पर बहरैन की जनता शैख़ ईसा क़ासिम के समर्थन में कफ़न पहन कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
हक़ आंदोलन ने उलमा के निमंत्रण को अपना समर्थन देते हुए जनता से अपील की है वह इस कफ़न पहन कर किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन में भाग लें।
अयातुल्लाह हायरी ने भी बयान जारी करते हुए इतवार के दिन रात में होने वाले विरोध प्रदर्शन में सर से कफ़न बांध कर शामिल होने का आह्वान किया है !
१४ फरवरी गुट ने भी इस्लाम, के सम्मान, शैख़ क़ासिम की सुरक्षा और शहीदों से वफादारी का आह्वान करते हुए विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने कि अपील की है। यह विरोध प्रदर्शन “हम मौत से नहीं डरते” नारे के साथ आज से ही शुरू हो रहे हैं।
बहरैन में शिया आले सऊद के विरुद्ध कफ़न पहन कर करेंगे प्रदर्शन।
जनवरी 28, 2017 - 10:25 pm- News Code : 807892
- Source : विलायत पोर्टल
शिया उल्मा की अपील पर बहरैन की जनता शैख़ ईसा क़ासिम के समर्थन में कफ़न पहन कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
