अहलेबैत न्यबज़ एजेंसी अबना: तुर्की सरकार द्वारा जारी किए गए फरमान में कहा गया है कि महिला पुलिस अधिकारी ड्यूटी के समय में अपने वर्दी में स्कार्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं और स्कार्फ, पुलिस कैप के नीचे बांध सकती हैं। इस फ़रमान में कहा गया है कि हालांकि स्कार्फ का रंग पुलिस वर्दी के ही रंग का होना चाहिए। यह आदेश तुर्की के सरकारी अख़बार में प्रकाशित हुआ है जिसका मतलब है कि यह आदेश प्रकाशित होते ही लागू भी है। इससे पहले 2010 में तुर्की के विश्वविद्यालयों में छात्रों के पर्दे पर लगे प्रतिबंध को उठा लिया गया था जबकि तुर्की के सरकारी स्कूलों में भी छात्राओं के इस्लामी हिजाब पर प्रतिबंध 2013-14 में उठा लिया गया था।
तुर्की सरकार ने दी महिला पुलिस कर्मियों को इस्लामी पर्दे में रहने की अनुमति।
अगस्त 27, 2016 - 8:44 pm- News Code : 774849
- Source : अबना
तुर्की सरकार द्वारा जारी किए गए फरमान में कहा गया है कि महिला पुलिस अधिकारी ड्यूटी के समय में अपने वर्दी में स्कार्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं और स्कार्फ, पुलिस कैप के नीचे बांध सकती हैं।
