तुर्की के राष्ट्रपति ने आतंकवादी गुट आईएसआईएल या दाइश द्वारा मुसलमानों की साख बिगाड़े जाने की निंदा की है।
रजब तैयब अर्दोग़ान ने, जिन पर दाइश के समर्थन का आरोप है, क़ूनिया नगर में एक बयान में कहा कि अलक़ाएदा और दाइश जैसे आतंकी गुटों से इस्लाम और मुसलमानों को जो क्षति पहुंची है, इतिहास में उसका कोई उदाहरण नहीं मिलता। उन्होंने सभी आतंकी गुटों को इस्लाम का शत्रु बताते हुए कहा कि इन गुटों का इस्लाम और मुसलमानों से कोई संबंध नहीं है।
ज्ञात रहे कि आतंकी गुट दाइश के बारे में तुर्क राष्ट्रपति अर्दोग़ान का यह बयान एेसी स्थिति में सामने आया है कि जब उन पर इराक़ व सीरिया में इस गुट के आतंकियों के समर्थन का आरोप है और रूस का कहना है कि अर्दोग़ान और उनके परिजन, इराक़ व सीरिया में दाइश के क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों से तेल की तस्करी से भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
आईएस का इस्लाम और मुसलमानों से कोई संबंध नहीं।
दिसंबर 19, 2015 - 11:23 am- News Code : 725718
- Source : एरिब.आई आर
तुर्की के राष्ट्रपति ने आतंकवादी गुट आईएसआईएल या दाइश द्वारा मुसलमानों की साख बिगाड़े जाने की निंदा की है।
