संयुक्त राष्ट्र संघ ने यमन में असुरक्षा के जारी रहने और ईंधन की कमी के प्रति चेतावनी दी है।
शिन हुआ समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रसंघ के प्रवक्ता Stephane Dujarric ने सोमवार को कहा कि यमन में लड़ाई और असुरक्षा के जारी रहने के कारण यमनी जनता को नाना प्रकार की समस्याओं का सामना है। इसी प्रकार स्टीफेन ने राष्ट्रसंघ के मानवताप्रेमी कार्यालय के हवाले से घोषणा की है कि मानवता प्रेमी सहायता पहुंचाने वालों को यमन में असुरक्षा स्थिति और हवाई हमलों के जारी रहने पर शिकायत है। उन्होंने कहा कि अब भी यमन में हताहत और घायल होने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यमन के अदन क्षेत्र के स्थानीय सूत्र इस नगर में विस्तृत पैमाने पर लड़ाई व हिंसा के जारी रहने की सूचना दे रहे हैं। ज्ञात रहे कि सऊदी अरब और उसके घटकों के युद्धक विमानों ने २६ मार्च से यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर बम्बारी आरंभ की है जिसमें अब तक तीन हज़ार से अधिक व्यक्ति हताहत हो चुके हैं। हताहत होने वालों में सबसे अधिक संख्या बच्चों और महिलाओं की है। इसी तरह यमन के दसियों हजार लोग बेघर हुए हैं।
राष्ट्रसंघ ने यमन संकट के जारी रहने के प्रति चेतावनी दी है
मई 5, 2015 - 2:28 pm- News Code : 688372
- Source : एरिब.आई आर
संयुक्त राष्ट्र संघ ने यमन में असुरक्षा के जारी रहने और ईंधन की कमी के प्रति चेतावनी दी है।
