हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव ने हसन नसरुल्लाह ने कहा है कि तकफ़ीरी आतकवादियों के साथ लड़ाई अत्यंत महत्वपूर्ण और निर्णायक है और शीघ्र ही आम लामबंदी की घोषणा की जाएगी।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने शुक्रवार की शाम इस्लामी प्रतिरोध के कमांडरों व संघर्षकर्ताओं के एक बड़े समूह को वीडियो कान्फ़्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिरोध, सही अर्थ में तकफ़ीरियों के साथ एक निर्णायक बल्कि धर्म व सम्मान की लड़ाई के चरण में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अगर हम हलब, होम्स और दमिश्क़ में तकफ़ीरियों के साथ संघर्ष न करें तो फिर हमें बअलबक, हरमल, ग़ाज़िया, सूर, सैदा, नब्तिया और इसी तरह के दूसरे लेबनानी शहरों व देहातों में उनके साथ लड़ना पड़ेगा। हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने कहा कि यदि इस लड़ाई में हमारे 50 या 75 प्रतिशत लोग भी मारे जाएं तो बाक़ी 25 या 50 प्रतिशत लोग सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ जीवन बिताएंगे और यही सर्वोत्तम विकल्प है और अगर ईश्वर ने चाहा तो इस संख्या में हमारे लोगों के शहीद होने की नौबत ही नही आएगी।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने इस बात पर बल देते हुए कि वर्तमान परिस्थितियों में जब प्रतिरोध के ख़िलाफ़ अत्यंत कड़े हमले हो रहे हैं, बहुत अधिक बलिदान की ज़रूरत है, कहा कि सऊदी अरब, क़तर और तुर्की के आपसी मतभेद समाप्त हो गए हैं जबकि पहले उनमें आपस में ठनी रहती थी और अब वे मिलकर हमसे लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम हिम्मत से काम लें और हर कोई अपने दायित्व भर साहस दिखाए तो हम न केवल उन्हें हरा सकते हैं बल्कि उनकी हड्डियां भी तोड़ सकते हैं और विजय हमारी ही होगी। हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने इस बात पर बल देते हुए कि अगले चरण में हम आम लामबंदी की घोषणा करेंगे, उन्होनें कहा कि हमने पहले भी कहा था कि सीरिया में लड़ना आवश्यक है और अब भी यही कह रहे हैं कि वहां रहना ज़रूरी है हम तकफ़ीरियों को कभी भी इस बात की अनुमति नहीं देंगे कि वो और उनके समर्थक, अपने षड्यंत्रों को लेबनान में फैलाएं। सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि हम तकफ़ीरियों से लड़ रहे हैं और खेद के साथ कहना पड़ता है कि कुछ लोग हम पर विश्वासघात का आरोप लगाते हैं, हमारे बारे में संदेह पैदा करते हैं और लोगों को हमारे ख़िलाफ उकसाते हैं।
लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने बल देकर कहा कि आज मैं ये ऐलान करता हूँ कि जहां भी आवश्यक होगा हम खुली आंखों के साथ, किसी भी पक्ष से अनुमति लिए बिना लड़ेंगे और अब से कभी भी चुप नहीं रहेंगे क्योंकि हमारे पास ऐसे मज़बूत मोहरे हैं जिन्हें हमने अब तक तकफ़ीरियों के विरुद्ध लड़ाई में इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने ये भी कहा कि हमने अलक़लमून में ईश्वर की सहायता से इतना बड़ा अभियान चलाया, कार्यक्रम तैयार किए और ईश्वर ने हमें पहाड़ियों और चोटियों पर कामयाबी बख़शी तो यदि हम इसी प्रकार अभियान जारी रखें तो अंतिम विजय के बारे में ईश्वर का वादा भी निश्चित रूप से पूरा हो कर रहेगा।
तकफ़ीरियों के साथ धर्म व सम्मान की लड़ाई अपने आख़िरी चरण मेः नसरुल्लाह
मई २४, २०१५ - ४:०१ PM- News Code : 691760
- Source : wilayat.in
हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव ने हसन नसरुल्लाह ने कहा है कि तकफ़ीरी आतकवादियों के साथ लड़ाई अत्यंत महत्वपूर्ण और निर्णायक है और शीघ्र ही आम लामबंदी की घोषणा की जाएगी।

सम्बंधित लेख
-
-
क्षेत्र में ईरान के बढ़ते प्रभाव का मुख्य कारण सऊदी अरब की ग़लत नीतियां।
मार्च २८, २०१५ - ११:५५ PM -
हसन नस्रुल्लाह की इस्राईल को चेतावनी।
जनवरी २२, २०१५ - १२:०० AM -
तकफीरी आतंकवादी शिया, सुन्नी मतभेदों को हवा दे रहे हैं।
नवम्बर २४, २०१४ - २:०९ PM -
क्षेत्र का संकट, शीया-सुन्नी टकराव नहीं हैः नस्रुल्लाह
नवम्बर ४, २०१४ - ९:३४ PM -
षड्यंत्रों को नाकाम बना दिया जाए।
अक्तूबर २७, २०१४ - १०:५६ PM -
तकफ़ीरी समूह दाइश बहुत जल्द खत्म हो जाएगाः सैयद हसन नस्रुल्लाह
अगस्त ६, २०१४ - ४:४७ PM
अपना कमेंट भेजें
तस्वीरी रिपोर्ट
-
नवम्बर १२, २०१९ - ८:५९ PMमोमिन आपस में भाई- भाई हैं तो अपने दो भाइयों के मध्य सुलह करा दो!+ फ़ोटो,
-
अक्तूबर २०, २०१९ - ४:२८ PMअरबईन की रात कर्बला की ज़ियारत
वीडियो
-
दिसम्बर २, २०१९ - ८:०८ PMजब इराक़ की यज़ीदी महिला का हुआ दाइशी बलात्कारी से सामना+वीडियो
-
नवम्बर ३, २०१९ - ४:०१ PMलेबनान, प्रदर्शनकारी अमरीका और इस्राईल पर ही टूट पड़े, उल्टी हो गयीं सब तदबीरें + वीडियो
कॉर्टून
-
नवम्बर ५, २०१९ - ७:२२ PMकार्टूनः बग़दादी की हालीवुड स्टाइल मौत!
-
अक्तूबर २८, २०१९ - ५:३५ PMइराक़ और लेबनान के ख़ास हालात में अपने ज़हरीले तीर चला रहे हैं अमरीका और उसके घटक+कार्टून
All Right Resevered , 2016 .AhlulBayt World Assembly
All Content by AhlulBayt (a.s.) News Agency - ABNA is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License