इराक़ के करबला प्रांत के गवर्नर ने कहा कि पिछले दिनों तीस लाख विदेशी ज़ायरीन और अज़ादार जिनमें अधिकतर संख्या ईरानियों की है, कर्बला पहुंच चुके हैं।
करबला प्रांत के गवर्नर ने इर्ना से बात करते हुए कहा कि चेहलुम के अवसर पर आने वाले ज़ायरीन और अज़ादार बग़दाद, बाबिल और पवित्र नगर नजफ़ से पवित्र नगर करबला में प्रविष्ट हो रहे हैं और अभी तक ज़ायरीन की सही संख्या के बारे में पता नहीं है।
इसी प्रकार करबला के चिकित्सा विभाग के प्रमुख सबाह नूर हादी अलमूसवी ने भी कहा है कि हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम में भाग लेने वाले ज़ायरीन ने करबला शहर में लगाए गये रक्तदान कैंपों में 1321 बोतल रक्त दान किया।
उनका कहना था कि इस वर्ष चेहलुम के अवसर पर आरंभ होने वाले पैदल मार्च के आरंभिक आठ दिनों के दौरान करबला में 700 शिशुओं का जन्म हुआ। सबाह नूर हादी मूसवी का कहना था कि इस वर्ष चेहलुम के अवसर पर विशेष चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं जिनमें 96 फ़ास्ट एंबुलेंस, विशेष डाक्टर्स और 44 चिकित्सा कैंप लगाए गये हैं। उनका कहना था कि चिकित्सा की 46 टीमें खान पान पर नज़र रखे हुए हैं।
हज़रत मुहम्मद के नवासे इमाम हुसैन अ. का चेहलुम मनाने दुनिया भर से 30 लाख ज़ायरीन कर्बला पहुंचे।
नवंबर 21, 2016 - 6:25 pm- News Code : 793316
- Source : तेहरान रेडियो
इराक़ के करबला प्रांत के गवर्नर ने कहा कि पिछले दिनों तीस लाख विदेशी ज़ायरीन और अज़ादार जिनमें अधिकतर संख्या ईरानियों की है, कर्बला पहुंच चुके हैं।
