अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः रूसिया अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने रक्षामंत्री खालिद अउबैदी की ओर से अवैध हथियारों की खरीद के समझौतों में इराकी संसद के सभापति सलीम अल जबूरी की संलिप्त होने के आरोपों के बाद इराकी संसद के अध्यक्ष पर देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इराकी प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि रक्षामंत्री खालिद अल उबैदी ने जिन लोगों के नाम अवैध हथियारों की खरीद के समझौतों में लिए हैं उन पर जांच के अंत तक देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया जाता है ।
रिपोर्ट के अनुसार इराक के रक्षा मंत्री खालिद अल उबैदी ने संसद के वर्तमान सत्र के दौरान सभापति सलीम अल जबूरी, मोहम्मद अल करयूली, हन्नान अल फ़्तलावी और आलिया नसीफ़ पर हथियारों के प्रस्तावों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
इराक़ी प्रधानमंत्री ने संसद सभापति पर देश छोड़ने पर लगाई पाबंदी।
अगस्त 3, 2016 - 3:29 pm- News Code : 769766
- Source : अबना
इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने रक्षामंत्री खालिद अउबैदी की ओर से अवैध हथियारों की खरीद के समझौतों में इराकी संसद के सभापति सलीम अल जबूरी की संलिप्त होने के आरोपों के बाद इराकी संसद के अध्यक्ष पर देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
