अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी रिपब्लिक ईरान की थलसेना प्रमुख ने कहा है कि सेना एयर कवर ने हर प्रकार की स्थिति में अपनी शक्ति का लोहा मनवा लिया है।
इस्लामी रिपब्लिक ईरान की थल सेनाध्यक्ष ब्रिगेडियर जनरल अहमद रेज़ा पोरदस्तान का कहना था कि अपनी रक्षा और सैन्य क्षमताओं को सुरक्षित रखना सशस्त्र बलों का सबसे महत्वपूर्ण मिशन है।
उन्होंने आत्मविश्वास, मानसिक शांति और रक्षा शक्ति को ईरान की सशस्त्र सेनाओं की तैयारी के महत्वपूर्ण तत्व बताया। थलसेना प्रमुख ने कहा कि ईरान की सैन्य शक्ति को देखकर दुश्मन हमारी सीमाओं के पास फटकने की भी हिम्मत नहीं कर सकता।
ब्रिगेडियर जनरल अहमद रेजा पोरदस्तान ने स्पष्ट किया कि ईरान के सशस्त्र बल, प्रॉक्सी वार के ख़तरों पर गहरी नजर रखे हुए हैं और इस युद्ध से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
दुश्मन हमारी सीमाओं के पास फटकने की भी हिम्मत नहीं कर सकता।
जुलाई 25, 2016 - 12:20 am- News Code : 767758
- Source : अबना
इस्लामी रिपब्लिक ईरान की थल सेनाध्यक्ष ब्रिगेडियर जनरल अहमद रेज़ा पोरदस्तान का कहना था कि अपनी रक्षा और सैन्य क्षमताओं को सुरक्षित रखना सशस्त्र बलों का सबसे महत्वपूर्ण मिशन है।
